Join our Whatsapp Group

हौसलों का कारवां - शायरी



अजय त्यागी 2024-10-27 12:21:43 शायरी

हौसलों का कारवां - शायरी
हौसलों का कारवां - शायरी
advertisement

Today's Motivational Dose:

यह कविता जीवन में आत्मविश्वास और धैर्य के महत्व को दर्शाती है। केवल किताबों से ज्ञान नहीं मिलता; असली सबक जिंदगी की कठिनाइयों और अनुभवों से ही आते हैं। जो अपने कदमों की ताकत पर विश्वास रखते हैं और मुश्किलों से सीखते हैं, वही अपने सपनों को सच कर पाते हैं।


हौसलों का कारवां 

अपने कदमों की ताकत पर जो ऐतबार करते हैं,
वो अक्सर रास्तों की मुश्किलें पार करते हैं।
मंजिल का सफर आसान नहीं होता,
मगर मुश्किलों से वो आसानी से हारा नहीं करते हैं।

किताबों से नहीं मिलते हैं हर सवाल के जवाब,
कभी वक़्त से, तो कभी तकदीर से बात करनी पड़ती है।
तजुर्बों की कीमत हर मोड़ पर चुकानी पड़ती है,
राहों में ठोकरें खा के, नयी राह बनानी पड़ती है।
जिंदगी के सारे तजुर्बे, किताबों में नही मिलते,
रूबरू होना पड़ता है जमाने से, इन्हें पाने के लिए।

हर फरेब, हर मोड़ कुछ सिखा के जाता है,
गिर के उठने का हुनर फिर हमे आ जाता है।
अपने कदमों की ताकत पर जो ऐतबार करते हैं,
वो अक्सर रास्तों की मुश्किलें पार करते हैं।


shyari rextvindia