Join our Whatsapp Group

धनतेरस की बधाई



Neeraj Tyagi 2024-10-29 01:30:06 बधाई

धनतेरस की बधाई
धनतेरस की बधाई
advertisement

धनतेरस की बधाई 

धनतेरस की बधाई हो, खुशियाँ छाएं आपके द्वार,
माँ लक्ष्मी संग धन्वन्तरि का हो हर घर में सत्कार।

धन कमाने की दौड़ में अक्सर भूलते हैं एक बात,
स्वस्थ तन ही असली सुख है, यही सच्ची सौगात।

हर वर्ष मनाते हैं त्योहार, आशा के दीप जलाते हैं,
पर धन की अंधी चाह में, स्वास्थ्य को भूल जाते हैं।

पहला सुख है निरोगी काया, इसे न करें नज़रअंदाज़,
धन के साथ स्वस्थ रहे जीवन, हो यही हमारा अंदाज़।

इस धनतेरस यही प्रार्थना, घर-घर खुशियों की हो बहार,
अन्न, धन से भरें भण्डार, स्वास्थ्य हो सबसे बड़ा उपहार।

By Neeraj Tyagi


Dhanvantri diwali message


Team Rex Tv India