Join our Whatsapp Group

आरसीडीएफ ने अनियमितता के खिलाफ अपने तीन कार्मिकों को निलंबित किया



अजय त्यागी [Source: Press Release] 2024-11-05 09:30:12 राजस्थान

आरसीडीएफ ने अनियमितता के खिलाफ अपने तीन कार्मिकों को निलंबित किया [Image Source: Rex Tv India]
आरसीडीएफ ने अनियमितता के खिलाफ अपने तीन कार्मिकों को निलंबित किया [Image Source: Rex Tv India]
advertisement

जयपुर, 5 नवंबर।

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने प्रबंध संचालक के आदेशानुसार भ्रष्टाचार के आरोप में तीन कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की ऩीति पर काम कर रही है। किसी भी तरह की अनियमितता या भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इन तीनों कार्मिकों के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत मिली थी जिससे उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। उनके खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मालाराम धानका, कनिष्ठ लेखाकार एमएफ एफएसबी बस्सी, अर्जुन लाल बुनकर, सहायक प्रबंधक संयंत्र, श्रीमती मोना जाट कनिष्ठ लेखाकार मेट्रो डेयरी प्लांट के विरुद्ध अनियमितता के आरोप में विभागीय जांच चल रही है।

इन सभी कार्मिकों को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार 50% निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आरसीडीएफ जयपुर होगा।