Mon, 30 December 2024 12:08:24am
पूर्णिया पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन कर एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़े में संलिप्त 35 'मुन्ना भाई' को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नकली दस्तावेज, प्रिंटर, मोबाइल और 4 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह सभी लोग अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे।
गुप्त सूचना के बाद हुई छापेमारी
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा को सूचना मिली कि गुलाबबाग के एक परीक्षा केंद्र में एसएससी की एमटीएस परीक्षा में कई फर्जी छात्र बैठे हैं। उनके निर्देश पर छापेमारी दल ने डिजिटल एग्जाम सेंटर का निरीक्षण किया।
गिरफ्तारी और पूछताछ से खुलासे
छापेमारी के दौरान पुलिस को 12 फर्जी परीक्षार्थी मिले। वहीं, पास की बिल्डिंग में छानबीन के दौरान असली परीक्षार्थी और उनके सहयोगी 14 अन्य लोग पकड़े गए। पूछताछ में सामने आया कि असली छात्रों की जगह अन्य लोग परीक्षा देने जाते थे।
संगठित गिरोह की भूमिका
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एक संगठित गिरोह के अंतर्गत इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा था, जिसमें एग्जाम सेंटर के कर्मचारी, लैब मालिक और परीक्षा माफिया शामिल थे। पुलिस अब इस मामले में अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
केस दर्ज और आगे की कार्रवाई
साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। आईटी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत आगे की जांच जारी है।
पूर्णिया डिजिटल एग्जामिनेशन सेंटर से केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित एमoटीoएस के परीक्षा में शामिल 35 फर्जी छात्र को किया गया गिरफ्तार। लैपटॉप,प्रिंटर मोबाइल एवं अन्य सामान भी किया गया बरामद @bihar_police @IPRDBihar @BiharHomeDept #purnea #bihar pic.twitter.com/dc7jd87Yqn
— Purnea Police (@PurneaSp) November 14, 2024