Fri, 04 April 2025 09:50:58pm
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को निशाना बनाने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला सदस्य समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बैंक में रेकी कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
गिरोह की कार्यप्रणाली: महिला की रेकी से लूटपाट तक
गिरोह की महिला सदस्य, कुसुमलता, बैंक में जाकर रेकी करती थी। वह बैंक के अंदर जाकर देखती थी कि कौन कितनी राशि निकाल रहा है। इसके बाद वह अपने साथियों को सूचना देती थी, जो बाहर इंतजार कर रहे होते थे। जैसे ही व्यक्ति बैंक से निकलता, गिरोह के सदस्य उसका पीछा कर सुनसान जगह पर उसे रोककर हथियार दिखाते और लूटपाट करते थे।
हालिया घटनाएं: ई-रिक्शा चालक और किसान से लूट
गांव टोनी निवासी ई-रिक्शा चालक विवेक कुमार को फिरोजपुर के पास चार लोगों ने रोका था। उनकी जेब से महिला ने चार हजार रुपये लूट लिए थे। कुछ देर बाद, गौरिया गन्ना सेंटर के पास फिरोजपुर गांव के स्वदेश शर्मा से लूटपाट की गई। वह बैंक ऑफ बड़ौदा की कहेलिया शाखा से 51,700 रुपये निकालकर लाए थे, साथ ही उनकी जेब में चार हजार रुपये अतिरिक्त थे। लुटेरों ने सभी रुपये लूट लिए।
पुलिस की कार्रवाई: गिरोह का पर्दाफाश और गिरफ्तारी
बुधवार को एसपी सिटी संजय कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के गांव टुरमुखी निवासी गुलाम साबिर, उल्लापुर निवासी धीर सिंह यादव उर्फ धीरेंद्र सिंह, श्याम सिंह, शाहबाद थाना क्षेत्र के पुरवा पिपरिया निवासी मोहित सक्सेना और बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के जरारा निवासी कुसुमलता को गिरफ्तार किया है।
गिरोह का सरगना और आपराधिक इतिहास
गिरोह का सरगना गुलाम साबिर है, जो मझिला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शाहबाद, हरियांवा, बेहटा गोकुल, लखीमपुर खीरी के उचौलिया थानों में दस मुकदमे दर्ज हैं। धीर सिंह के खिलाफ भी तीन केस दर्ज हैं।
ग्रामीणों की सतर्कता: आरोपियों की पकड़ और पिटाई
गन्ना सेंटर के पास लूट के बाद, बदमाश एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे। तभी ग्रामीणों के आने पर बाइकों से पांचों भागने लगे। बचने के लिए आरोपियों ने तमंचे से फायर भी किया। हालांकि, गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और हाथ बांधकर पिटाई की। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, महिला के साथ मारपीट नहीं की गई।
बरामदगी: नकदी, मोबाइल और लूटी गई बाइक
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 58,700 रुपये, छह मोबाइल, दो बाइक और एक आधार कार्ड बरामद किया है। बरामद बाइकों में से एक हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र से लूटी गई थी।
इस घटना से स्पष्ट होता है कि अपराधी नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की सतर्कता से इस गिरोह का पर्दाफाश संभव हो पाया है।
#थाना_सेहरामऊ_दक्षिणी पुलिस द्वारा #24_घण्टे मे लूट की घटना का #सफल_अनावरण कर 58,700 रु0,03 एन्ड्राइड फोन व 03 की-पैड फोन,नाजायज तमंचा/कारतूस व घटना मे प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाईकिल सहित 05 अन्तर्राजनपदीय शातिर लुटेरो की गिरफ्तारी के संबंध में SP CITY,शाहजहांपुर की बाइट। @Uppolice https://t.co/4zxSrnCL6D pic.twitter.com/zLnFaL8fkK
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) February 26, 2025