Join our Whatsapp Group

विश्व हिमोफिलिया दिवस: बीकानेर में सेवा और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण, उपचार के लिए राहत भरी घोषणा



अजय त्यागी 2025-04-28 07:34:55 स्थानीय

विश्व हिमोफिलिया दिवस का आयोजन
विश्व हिमोफिलिया दिवस का आयोजन
advertisement

बीकानेर में हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर और नोवा नॉर्डिक्स के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व हिमोफिलिया दिवस के अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन शगुन पैलेस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा जगत के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की उपस्थिति रही, जिन्होंने ना केवल उपस्थित बच्चों और उनके परिजनों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं, बल्कि रोग प्रबंधन के क्षेत्र में होने वाली नई पहलों की भी जानकारी दी।

समर्पण और सेवा की मिसाल: विश्व हिमोफिलिया दिवस का आयोजन

इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में CMHO डॉ. पुखराज साध सहित डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अनिल खत्री, नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी और नोवा नॉर्डिक्स से प्राची की गरिमामयी उपस्थिति रही। हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष श्री रवि व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर संभाग के 55 हिमोफिलिया ग्रसित बच्चों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

स्वास्थ्य सेवाओं में सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

सोसायटी के सचिव श्री संतोष कुमार ने अवगत कराया कि CMHO डॉ. पुखराज साध ने बीकानेर जिला अस्पताल (सेटेलाइट) में शीघ्र ही हिमोफिलिया प्रभावित बच्चों हेतु फैक्टर थैरेपी सुविधा प्रारंभ करने की घोषणा की। डॉ. साध ने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है ताकि बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

चिकित्सा विशेषज्ञों से रोग जागरूकता पर महत्वपूर्ण सुझाव

सोसायटी के उप सचिव शिव उपाध्याय ने बताया कि डॉ. अनिल खत्री ने उपस्थितजनों को हिमोफिलिया के लक्षणों, प्रबंधन और उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वहीं डॉ. रमेश कुमार गुप्ता ने सोसायटी की गतिविधियों की सराहना करते हुए रोग के प्रति निरंतर जागरूकता बनाए रखने पर बल दिया। डॉ. देवेंद्र कुमार ने उचित उपचार पद्धतियों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए पेन किलर जैसी दवाओं के अनियंत्रित उपयोग से बचने की सलाह दी।

नर्सिंग सेवाओं का उल्लेखनीय योगदान

नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती सीमा कुमारी ने पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हिमोफिलिया रोगियों के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ रोगियों की सुविधा हेतु पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है।

समर्पण और सहयोग से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान

युथ अध्यक्ष ने जानकारी दी कि नोवा नॉर्डिक्स व सोसायटी के सयुंक्त प्रयास से सभी बच्चों को स्कूल बैग और शैक्षिक सामग्री भेंट की गई। श्री सुनिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बच्चों एवं उनके परिवारजनों के लिए समुचित भोजन व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी, जिससे सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

सम्मान समारोह और समाजसेवियों का सक्रिय सहयोग

दिव्यांशु सैन ने अवगत कराया कि सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में एडवोकेट नवीन पारीक, मोहम्मद अजीज, रामेश्वर, बालमुकुंद सहित अन्य समाजसेवियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि हुई।