Join our Whatsapp Group

Related Tags: #crime #jhunjhunu #latest news #rajasthan news #hindi news


चोरी की पिकअप गाड़ी खरीदने वाला आरोपी इमरान गिरफ्तार



अजय त्यागी 2024-01-25 11:31:53 राजस्थान

आरोपी इमरान
आरोपी इमरान

परिवादी गुलशन कुमार पुत्र रामनिवास जाति जाट उम्र 26 साल निवासी धमोरा हाल किसान कोलोनी टोडी थाना गुढागौडजी ने दिनांक 24/12/23 को मध्य रात्रि में अपने घर से पिकअप RJ18GB 9375 चोरी होने की जानकारी दी थी। जिस पर अभियोग संख्या 611/2023 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये गिरधारीलाल शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व राव आनन्द वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन मे महावीर प्रसाद सउनि, इंचार्ज, पुलिस थाना गुढागौडजी के नेतृत्व मे संजय कानि. 242 व धर्मपाल कानि. 1450 को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व कस्बा गुढागौडजी मे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व मुखबीर मामुर किये गये। कबाडी मार्केट झुन्झुनू मे खडे वाहनो के इंजन व चैचिस नंबर चैक किये गये तो चोरी की गई पिकअप बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 18 जीबी 9375, इन्जन न0 TBH1D54585 गाडी खडी मिली। जिसके चैचिस नम्बर काटे हुये थे व नम्बर प्लेट भी नही लगी हुई थी। पिकअप गाडी को बरामद कर चोरी की  गाडी खरीदने वाले आरोपी इमरान पुत्र असगर जाति व्यपारी मुसलमान उम्र 39 साल निवासी मोहल्ला लाल पहाडी झुन्झुनू को झुन्झुनू से दस्तयाब कर प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज दिनांक 25-01-2024 को न्यायालय मे पेश कर जेसी करवाया गया व पिकअप गाडी चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियो की तलाश जारी है।

बता दें कि झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत काम करते हुए आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय को सार्थक करते हुए पुलिस विभाग लगातार मुस्तैदी से काम कर रहा है।  



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...