Join our Whatsapp Group

Related Tags: #bihar politics #indi alliance #radha mohan das agarwal #latest news #india news #hindi news


महाराष्ट्र में भी I.N.D.I.A गठबंधन में होगा बिखराव? BJP MP का दावा, बोले- PM मोदी के नेतृत्व... (देखें विडियो)



अजय त्यागी 2024-01-28 03:22:18 दिल्ली

बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल - Photo : ANI
बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल - Photo : ANI
advertisement

बिहार में जेडीयू और आरजेडी में मची खींचतान की वजह से अब इंडिया गठबंधन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। बीजेपी लगातार इंडिया गठबंधन को घेरने में लगी है। इसी बीच बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन टूट जाएगा। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को एक सुनियोजित पद्ति से खड़ा किया था कि बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अकेली पार्टी है वो कांग्रेस है ,अकेले नेता राहुल गांधी है। लेकिन इसे लंबे समय तक नहीं चलना था।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी भी कभी उनके साथ नहीं थी। पंजाब के सीएम भगवंत मान तो हमेशा कहते रहे कि हम पंजाब में अकेले सीटें जीतेंगे। अब हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही होगा। यह तो होना ही था। आज जो देश में स्थिति है उसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के सामने है ही कौन? जो 2-4 पार्टियों इंडिया एलायंस में बची है, उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि बीजेपी की जो व्यापक लहर आई है, उस लहर में अगर वो बीजेपी के साथ नहीं होंगे तो समाप्त हो जाएंगे। इसलिए इंडिया गठबंधन का बचा-खुचा गठबंधन भी टूटने वाला है।

बिहार में मचा है सियासी संग्राम 

पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से किनारा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है। अब बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल जेडीयू और आरजेडी में सियासी जंग छिड़ी है। यहीं नहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो आज नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। जिस से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगने वाला है। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...