Join our Whatsapp Group

Related Tags: #ram mandir #fatwa #imam umar ahamad iliyasi #latest news #india news #hindi news


राम मंदिर समारोह में शामिल हुए तो जारी हो गया फतवा, इमाम उमर अहमद इलियासी बोले- ...तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए



अजय त्यागी [Input - abplive.com] 2024-01-29 10:06:10 उत्तर प्रदेश

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी
advertisement

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पर अपने खिलाफ जारी हुए फतवे पर सोमवार (29 जनवरी) को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें नफरत करने वाले लोग पाकिस्तान चले जाएं।

उन्होंने कहा कि पहले मैंने कई दिनों तक सोचा की मुझे अयोध्या जाना चाहिए या नहीं लेकिन मैंने अंत में अमन और मोहब्बत का पैगाम देने के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या अमन और मोहब्बत का पैगाम देने के लिए गया था।

नफरत करने वालों को इमाम उमर अहमद इलियासी का जवाब

इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हमारे धर्म भले ही अलग हैं लेकिन हमारा एक धर्म होना चाहिए और वह है इंसानियत का। मुझे कई लोगों के धमकी भरे फोन आए थे, जिन्हें मैंने रिकॉर्ड भी कर लिया है और कई लोगों के माफी के फोन भी आए हैं। जो लोग मुझसे इसलिए नफरत कर रहे हैं की मैं अयोध्या चला गया तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मुझे माफ नहीं करेंगे मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं किसी से माफी नहीं मांगने वाला हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मैं राष्ट्र सर्वोपरि है के भाव से अयोध्या गया था, अयोध्या का राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर है।

देश के गणमान्य लोग हुए थे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस भव्य समारोह में देश गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में हिस्सा लिया था और लोगों को संबोधित किया था। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।