Join our Whatsapp Group

Related Tags: #music melody 7th session #jaipur #rajasthan #latest news #india news #hindi news


बहुचर्चित शो म्यूजिक मेलोडी के सातवें सीज़न का आयोजन



अजय त्यागी 2024-02-01 11:48:44 राजस्थान

विश्व प्रख्यात संतूरवादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू और संस्थापक सपना पाठक
विश्व प्रख्यात संतूरवादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू और संस्थापक सपना पाठक

गुलाबी नगरी जयपुर में  राष्ट्रीय संस्था म्यूजिकल सफ़र इंडिया द्वारा बहुचर्चित शो म्यूजिक मेलोडी के सातवें सीज़न का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 35 पेशेवर और गैर पेशेवर कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रख्यात संतूरवादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू ने शिरकत की। उनके संतूर की धुनों की स्वर लहरियों ने वहां उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। 

संस्था की संस्थापक सपना पाठक ने बताया कि वर्तमान में कराओके के बढ़ते चलन के कारण कई कलाकार देश की धरोहर शास्त्रीय संगीत से धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं। उनको शास्त्रीय संगीत के प्रमुख वाद्ययंत्र संतूर के बारे में अवगत कराना तथा संगीत में शास्त्रीय संगीत का महत्व कितना है इन सभी से बेहतर परिचय कराना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। 

प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने सभी कलाकारों का स्वागत और सम्मान किया। साथ ही बीच-बीच कुछ रोचक खेल गतिविधियों से कार्यक्रम में रुचि बनाई रखी।

संस्था की ओर से मोहित मोहता, पूजा जयंत और दीपक सोगानी की जीवन यात्रा में आए हुए उतार-चढ़ाव और संघर्ष को एम एस आई प्रोडक्शन की ओर से शूट कराया गया और उन पर डाक्यूमेंट्री वीडियो बनाकर उनको उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

 

कार्यक्रम में अनीता छाबड़ा, अश्विनी वादवानी, भानू बंसल, देवेन्द्र सिन्हा, दीपक सोगानी, दीपक अरोड़ा, दिलीप सिंह पंवार, गुंजन सरीन, हेमंत गुप्ता, जुगल किशोर, एम एल छाबड़ा, मिलन जोशी, मोहित मोहता, नीलम, पूजा जयंत, आर के मित्तल, रमेश नजकानी, रमिता मित्तल, रुचि मोहता, संजय खत्री, शैलेन्द्र माथुर, सैम्स वसीम, शैलेन्द्र महानोत, स्मिता, तुलसीदास, वर्षा, विनीत उपाध्याय, योगी राजोरा, विशु चंदेलिया आदि शामिल हुए।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...