Join our Whatsapp Group

Related Tags: #Karishma becomes bride #administration organized the marriage #rohtak #haryana #latest news #india news #hindi news


प्रशासन की बेटी करिश्मा बनी दुल्हन; सेशन जज व डीसी ने दिया आशीर्वाद, नेता भाती बनकर आए (देखें विडियो)



अजय त्यागी [Input - amarujala.com] 2024-02-02 05:00:38 हरियाणा

प्रशासन की बेटी करिश्मा बनी दुल्हन
प्रशासन की बेटी करिश्मा बनी दुल्हन

हरियाणा के रोहतक में एक अनोखी शादी कि खबर सामने आई है। दरअसल, बचपन में ही माता-पिता से पिछड़ी करिश्मा शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गई। प्रशासन की तरफ से शादी करवाई गई, जिसमें सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन व डीसी अजय कुमार ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। दूल्हा निक्कू गुलिया टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं, जबकि 19 साल की करिश्मा 12वीं पास है। उद्योगपति दंपती ने माता-पिता की भूमिका अदा की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष रंजीता मेहता ने करिश्मा का कन्यादान किया। वहीं, बीजेपी नेता अजय खुंडिया दुल्हन के मामा बनकर शादी में आए।  

करिश्मा (19) ने बताया कि प्रशासन के रूप में उसे पूरा परिवार मिला है। यही परिवार मेरा जीवन साथी तय कर पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह करा रहा है। पिछले चार साल से बाल भवन में रह रही हूं। यहां सभी सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं। इससे पहले बाल कल्याण परिषद बहादुरगढ़ में रही। बचपन से न कोई मिलने आया न पूछने। मेरे नए परिवार को एक आधार कार्ड मिला था। इसमें रोहतक का पता था। इसलिए रोहतक आ गई। यहीं रहकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की। अब घर बसा रही हूं। शादी के साथ परिवार भी मिल जाएगा। जीवन में यह सबसे बड़ी खुशी है।

कमेटी ने साक्षात्कार के बाद तय किया था रिश्ता

महिला आश्रम की प्रभारी सुषमा ने बताया जिला उपायुक्त अजय कुमार ने करिश्मा की शादी के लिए प्रयास किया था। उन्हीं के आदेश पर अखबार में विज्ञापन दिया गया। इसके 10 दिन बाद आठ से दस आवेदन आए। इन युवाओं के साक्षात्कार के लिए कमेटी बनाई गई। सीटीएम मुकुंद तंवर इस कमेटी के चेयरमैन बनाए गए। कमेटी ने लड़के व लड़की को आमने-सामने बैठाकर साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की। चयनित दो युवाओं को युवती से मिलवाया। युवती ने इनमें से जिसे पसंद किया, उससे शादी तय की गई।

टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं निक्कू, करिश्मा 12वीं पास

रैनकपुरा कॉलोनी निवासी निक्कू गुलिया दो फरवरी को बरात लेकर आए। वह टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं। पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। मां गृहिणी हैं। शादी की सभी रस्में अदा की गई हैं। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...