Join our Whatsapp Group

Related Tags: #snowfall #road blocked #electricity disrupted #himachal pradesh #latest news #india news #hindi news


हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद आम जनजीवन प्रभावित, जाम हुईं सड़कें, 6 नेशनल हाईवे बंद



अजय त्यागी [Input - abplive.com] 2024-02-02 11:54:19 हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें जाम - Photo : PTI
हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें जाम - Photo : PTI

हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है। तो वहीं, दूसरी तरफ इससे लोगों के लिए आफत भी पैदा हो गई है। पहाड़ी राज्य हिमाचल के लोग लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से राज्य की 411 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इसके अलावा छह नेशनल हाईवे भी बंद हैं। प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते 1 हजार 506 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है।

हिमाचल प्रदेश स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, चंबा में 38 सड़कें बंद हैं। इनमें डलहौजी में 6, तीसा में 10, चंबा में 12 और भटियात में तीन सड़कें बंद हैं। कांगड़ा के इंदौरा में एक और जिला किन्नौर के कल्पा में चार सड़कों के साथ कुल 24 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। यहां नेशनल हाईवे- 5 भी निचार के पास बंद हुआ है। इसी तरह जिला कुल्लू में कुल 62 सड़कें बंद हैं। इनमें बंजार में 21, कुल्लू में 6, निरमंड में 11 और मनाली में 29 सड़कें बंद हैं। यहां नेशनल हाईवे तीन और नेशनल हाईवे- 305 बर्फबारी की वजह से बंद है।

भारी बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति में भी 139 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें लाहौल में 86, उदयपुर में 48 और स्पीति में 5 सड़कें बंद हैं। यहां नेशनल हाईवे- 505 और नेशनल हाईवे- 003 भी बंद है। इसी तरह मंडी में 54 और शिमला में 88 सड़कें बंद हैं। 

मंडी में 704 जगह पर बिजली सेवा बाधित

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से 1 हजार 506 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है। इनमें चंबा में 237, कल्पा में चार, किन्नौर में 138, कुल्लू में 397, जिला लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 704 और शिमला में 15 जगह बिजली सेवा पर असर पड़ा है। जिला शिमला में बिजली सेवा कोटखाई सब डिवीजन में प्रभावित हुई है। कोटखाई शिमला का सेब बहुल इलाका है और यहां भारी बर्फबारी हुई है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...