Wed, 01 January 2025 10:14:49pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्या कला एवं कौशल प्रदर्शनी में एक मुस्लिम युवक के मुंह से श्रीरामचरितमानस का पाठ सुनकर भाव विभोर हो गए। बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम युवक की पीठ थपथपाई और उसे गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल बताया।
गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण वितरण के साथ उनके सम्मान के लिए देश के ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनों को सम्मानित करने पहुंचे। प्रेक्षागृह में पहुंचते ही वे वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने लगे। इसी प्रदर्शनी के दौरान स्टॉल के अंदर मौजूद एक मुस्लिम युवक उन्हें श्रीरामचरितमानस का पाठ सुनाने लगा। मुस्लिम युवक द्वारा श्री रामचरितमानस का धारा प्रवाह पाठ सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आह्लादित हो गए।
वहीं उनके साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन भी एकटक उसे देखकर हैरत में पड़ गए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम युवक को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताते हुए उसकी पीठ थपथपाई और उसका हौसला बढ़ाया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां पर वे 3 से 5 फरवरी तक चलने वाली दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल एवं सहायक उपकरण वितरित किए।
वहीं गोरखपुर दौरे को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि गोरक्षनगरी गोरखपुर में आज से आयोजित तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर दिव्यांग भाई-बहनों को ट्राइसाइकिल व सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजन और निराश्रित बुजुर्गों का संबल बनकर उनके स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदर्शनी आयोजकों एवं लाभार्थियों को हार्दिक बधाई!