Join our Whatsapp Group

Related Tags: #ram mandir #suranya aiyyar #objectionable comment #case filed #delhi #latest news #india news #hindi news


मणिशंकर अय्यर की बेटी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, राम मंदिर को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी



अजय त्यागी [Input - abplive.com] 2024-02-04 11:22:10 दिल्ली

मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर - Photo : abplive
मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर - Photo : abplive
advertisement

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह केस सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा नेता अजय अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी 2024 और अन्य तारीखों पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने पुलिस को 20 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो क्लिप का लिंक भी दिया है।

अजय अग्रवाल ने शनिवार को दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल को दी अपनी शिकायत में कहा था कि सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी 2024 और अन्य तारीखों को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बयान पोस्ट किए। उन्होंने इस बयान से जुड़े कुछ वीडियो पुलिस को दिखाते हुए सुरन्या अय्यर के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया था।

RWA ने दी थी सोसायटी छोड़कर जाने की सलाह

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बुधवार (31 जनवरी) को सुरन्या अय्यर को उनके इन पोस्ट की वजह से सोसायटी से बाहर जाने को कहा था। 

आरडब्ल्यूए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सुरन्या अय्यर, आपके जैसे निवासी की ओर से एक शांतिप्रिय इलाके में 3 दिन के उपवास की घोषणा करना नफरत भरा भाषण और काम है। यदि आप राम मंदिर के अभिषेक से नाखुश हैं, तो आप अदालत में जा सकती हैं और फैसले को चुनौती दे सकती हैं। लेकिन फिर से ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों जो कॉलोनी के चारों तरफ तनाव और नफरत पैदा करती हैं। यदि आप अब भी सोचती हैं कि आपने जो किया वो सही है तो हम आपको सुझाव देंगे कि कृपया किसी अन्य कॉलोनी में चली जाएं।

क्या है मामला

दरअसल, पिछले दिनों मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने राम मंदिर निर्माण के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा था और सोशल मीडिया पर सनातन के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किए थे।