Sat, 04 January 2025 02:21:35pm
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अंदर अवैध मजार और मस्जिद को तोड़ने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। वहीं उपद्रवियों द्वारा गाड़ियों में आग लगा दी गई है। आगजनी की घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद हालत बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और आंसू गैस का लगातार प्रयोग हो रहा है। जिले की पूरी फोर्स सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने फोन पर बात करते हुए बताया कि हम स्थिति कंट्रोल करने में लगे हुए हैं और स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर किया पथराव
बता दें कि हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को आज गुरुवार (8 फरवरी) को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही। जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों को लेकर बलपूर्वक कार्रवाई की और आंसू गैस भी छोड़ी।
हालाँकि, सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए जा रहे विडियो के अनुसार मौके पर हालात अभी भी बेकाबू नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। दोपहर से शुरू हुई अराजकता अभी तक जारी है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स रही तैनात
इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था। लेकिन अवैध मदरसे और नमाज स्थल को सील कर दिया था। अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है, कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
धारा 144 लागू
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है। कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी आदेश तक जिले में धारा 144 लागु रहेगी।