Join our Whatsapp Group

Related Tags: #rajyasabha #rajathan #bjp #latest news #india news #hindi news


राजस्थान : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा की,मदनलाल राठौड़, चुन्नीलाल गरासिया को बनाया उम्मीदवार



अजय त्यागी [Input - amarujala.com] 2024-02-12 09:19:41 राजस्थान

चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़
चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़
advertisement

राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार बनाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी की ओर से जारी एक सूची में दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा की गई।

इसमें बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों के नामों पर मुहर लगाई है। राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान होना है। बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। प्रत्याशियों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी अन्यथा तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।

बता दें कि मदन राठौड़ दो बार के विधायक रहे हैं। साल 2003 में पहली बार विधायक बने थे। वहीं, साल 2013 में दूसरी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। साल 2013 से 2018 में सरकारी उप मुख्य सचेतक रहे।