Join our Whatsapp Group

Related Tags: #farmers protest #delhi #punjab #haryana #latest news #india news #hindi news


किसान आन्दोलन : 15 फरवरी को सात जगहों पर होगा रेलवे ट्रैक जाम, मनजीत सिंह ग्रुप ने की घोषणा



अजय त्यागी [Source - jagran] 2024-02-14 06:19:04 पंजाब

धरने पर बैठे किसान - Photo : jagran
धरने पर बैठे किसान - Photo : jagran

दिल्ली जा रहे किसानों पर अत्याचार करने के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां व भाकियू डकौंदा मनजीत सिंह धनेर ग्रुप ने 15 फरवरी को पंजाब के सात स्थानों पर चार घंटे रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है।

सरकार कर रही किसानों पर जुल्म: भाकियू उगराहां

भाकियू उगराहां के राज्य प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार अपने हक मांगने दिल्ली जा रहे किसानों पर जुल्म कर रही है। हरियाणा बार्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले, पानी की बौछारे फेंके जा रहे हैं। इससे किसान भड़क गया है, जिससे माहौल और खराब होने की आशंका है।

दिल्ली कूच के लिए जा रहे किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब-हरियाणा सीमा पर रोक कर लाठीचार्ज करने व आंसू गैस छोड़ने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां (भाकियू) की ओर से गुरुवार से रेल रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के मलोट रेलवे स्टेशन पर मुक्तसर व फाजिल्का जिले के किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठेंगे।

15 फरवरी को रेलवे ट्रैक होगा जाम

सरकार के अत्याचार के खिलाफ व लोगों को एकजुट करने के लिए 15 फरवरी को रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनियन के सांझे फैसले के तहत गुरुवार को दोपहर 12 बजे से चार बजे तक जुठेके, सुनाम, राजपुरा, मानसा, मोगा, मलोट, फतेहगढ़ चूड़ीयां में रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

किसानों के धरने से मलोट रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर सहित अन्य शहरों में जाने वाली लगभग पांच ट्रेनें पांच प्रभावित हो सकती हैं। जानकारी के अनुसार, धरने के कारण अंबाला से श्रीगंगानगर जाने वाली दो ट्रेनें, बठिडा से श्रीगंगानगर को जाने वाली एक ट्रेन तथा श्रीगंगानगर से अंबाला को जाने वाली दो ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। राजस्थान हरियाणा सहित अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को किसानों के धरने के कारण परेशानी होगी।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...