Sun, 10 November 2024 08:43:03am
पुलिस थाना गोठडा जिला झुंझुनू पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को परिवादी ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके अनुसार परिवादी की नाबालिग बहन 22 और 23 दिसम्बर की दरम्यानी रात में घर से 35 लाख रुपए, दस्तावेज व सोने-चांदी के जेवरात आदि के साथ गायब है। परिवादी के अनुसार बहन के कमरे से एक मोबाइल मिला जिससे द्वारा दो मोबाइल नंबरों पर बात हुई है जो ट्रू-कालर के अनुसार किसी सुनील कुमार गढ़वाल के नंबर है। परिवादी के अनुसार सुनील कुमार उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसला कर ले गया है और साथ में नकदी, जेवरात और दस्तावेज भी ले गया है।
परिवादी की रिपोर्ट में पुलिस थाना गोठडा जिला झुंझुनू में प्रकरण संख्या 53/2023 अंतर्गत धारा 363, 366 दर्ज किया जाकर तफ्तीश रामावतार हेड कांस्टेबल 2529 के जिम्मे किया गया।
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारीलाल शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व राव आनन्द वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में अमरसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा के नेतृत्व मे रामवतार एचसी 2529, अशोक कुमार कानि 719 और मुकेश कुमार कानि 404 पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू की विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, वैज्ञानिक दृष्टीकोण रखते हुए, गहन अनुसंधान कर, वारदात मे शरीक सुनिल कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार गढवाल जाति जाट निवासी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को दिनांक 14-2-2024 को गिरफ्तार किया गया। बाद में अनुसंधान किया जाकर, माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर, न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया हैा आरोपी के गृह थाने से आपराधिक रिकार्ड लिया गया तो पूर्व मे 2022 मे भी आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर सीकर मे धारा 342,363 भादस व 84 जे जे एक्ट मे प्रकरण पजिबद्व हो जैर ट्रायल न्यायालय हैा