Join our Whatsapp Group

Related Tags: #mountain cracking #poklane operator dead #manali #himachal pradesh #latest news #india news #hindi news


भूस्खलन फिर बना जान पर आफत, पहाड़ दरकने से मलबे में समाई जेसीबी, ऑपरेटर की मौत



अजय त्यागी [Source - jagran] 2024-02-20 10:43:58 हिमाचल प्रदेश

हाड़ दरकने से मलबे में समाई जेसीबी
हाड़ दरकने से मलबे में समाई जेसीबी

कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी के छह मील में मंगलवार दोपहर बाद मलबे में दबने से एक पोकलेन ऑपरेटर की मौत हो गई। वह करीब सवा एक बजे पोकलेन खड़ी कर लंच करने जा रहा था। अचानक पहाड़ दरकने से वह मलबे की चपेट में आ गया।

हाईवे पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों और केएमसी कंपनी के श्रमिकों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेटर को मलबे से निकाला। मलबा हटाने में अन्य पोकलेन की मदद ली गई। गंभीर घायल ऑपरेटर को जोनल अस्पताल मंडी ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान फिरोज खान निवासी जरली तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है। उसका एक साल का बेटा है। मलबे से जेसीबी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने केएमसी कंपनी के ठेकेदार राकेश उर्फ राकी के विरुद्ध मानव जीवन को खतरे में डालने और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

बाल-बाल टला बड़ा हादसा

राकेश ने यहां काम सबलेट कर रखा था। गनीमत यह रही कि छह मील में जिस समय पहाड़ दरकने से मलबा व चट्टानें गिरी उस समय कीरतपुर मनाली फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही रोक रखी थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...