Join our Whatsapp Group

Related Tags: #bjp allegations #karnataka assembly #Anti-national slogans #latest news #india news #hindi news


राज्यसभा चुनाव के बाद PAK समर्थन में नारा लगाने के मामले में एक हिरासत में, विधानसभा में था मौजूद



अजय त्यागी [Input - amarujala.com] 2024-02-29 03:36:28 कर्नाटक

जीत के जश्न में शामिल नेतागण - File Photo : Internet
जीत के जश्न में शामिल नेतागण - File Photo : Internet

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सैयद नसीर हुसैन की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर जहां भाजपा ने विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा काटा है, वहीं सत्तासीन कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है। पार्टी के नेताओं ने साफ किया है कि अगर विधानसभा के बाहर ऐसा कुछ हुआ है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच पुलिस ने ब्यादगी से सैयद नसीर हुसैन के एक करीबी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस शख्स की आवाज के सैंपल भी इकट्ठा किए हैं। 

हिरासत में लिए गए शख्स का नाम मोहम्मद शफी नशीपुडी बताया गया है। वह एक कारोबारी है। पुलिस ने पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के मामले की जांच के तहत उसकी आवाज के सैंपल इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने बताया है कि नशीपुडी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के वक्त विधानसभा में ही मौजूद था।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...