Join our Whatsapp Group

Related Tags: #breakdowns in Congress #more than 80 joined bjp #madhya pradesh #latest news #india news #hindi news


कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी, 12 जिलों के 80 से ज्यादा पदाधिकारी भाजपा में शामिल



अजय त्यागी 2024-03-13 04:47:21 मध्य प्रदेश

12 जिलों के 80 से ज्यादा पदाधिकारी भाजपा में शामिल
12 जिलों के 80 से ज्यादा पदाधिकारी भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव नजदीक है, लेकिन कांग्रेस में टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही लगातार कांग्रेस के बड़े और छोटे नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। आज भी कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 80 से अधिक पदाधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। 

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बुधवार (13 मार्च) को कांग्रेस स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा अपने अनेक साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।

इन लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता

इसके अलावा चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी, रीवा टीआरएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला, चिकित्सा प्रकोष्ठ के विंध्य संभाग के प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण शर्मा, सतना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपक कनौजिया, सागर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिवानी वैश्य, महू प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी, मऊगंज प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कैलाश गुप्ता, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर पटेल, रीवा कोविड एसोसिएट अध्यक्ष डॉ. एसएम शर्मा, रीवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, डॉ. टीके पाठक, डॉ. मनीष देव सहित अनेक अन्य नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

12 जिलों के 60 डॉक्टर, 20 से अधिक फार्मासिस्ट BJP में शामिल

बता दें कि दल बदल की इस राजनीति में पहली बार कांग्रेस की प्रबुद्धजन नेताओं की टोली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। आज सदस्यता ग्रहण करने वालों में 12 जिलों के 60 से अधिक डॉक्टरों, 20 से अधिक फार्मासिस्ट और प्रबुद्धजन शामिल हैं। इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल और भोपाल जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...