Join our Whatsapp Group

Related Tags: #captain shashi kiran #Stoppage at additional station #Four trains #North Western Railways #latest news #india news #hindi news


यात्रियों की सुविधा हेतु चार रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर होगा ठहराव



अजय त्यागी 2024-03-13 09:24:18 आम सूचना

प्रतीकात्मक फोटो : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फोटो : सोशल मीडिया

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा का बनवाली स्टेशन पर, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा का डबली राठान स्टेशन पर, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा का ढाबां स्टेशन पर एवं जोधपुर-बठिण्डा-जोधपुर रेलसेवा का राजियासर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

इन गाड़ियों का होगा ठहराव -

1. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से बनवाली स्टेशन पर 20.27 बजे आगमन व 20.29 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से बनवाली स्टेशन पर 05.08 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान करेगी। 

2. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से डबली राठान स्टेशन पर 15.36 बजे आगमन व 15.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से डबली राठान स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान करेगी। 

3. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से ढाबां स्टेशन पर 21.50 बजे आगमन व 21.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से ढाबां स्टेशन पर 05.24 बजे आगमन व 05.26 बजे प्रस्थान करेगी। 

4. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 23.25 बजे आगमन व 23.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 00.52 बजे आगमन व 00.54 बजे प्रस्थान करेगी। 

नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...