Join our Whatsapp Group

Related Tags: #wrong vehicle seized #except accident vehicle #sagar #madhya pradesh #latest news #india news #hindi news


एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी की जगह दूसरा वाहन उठा लाए पुलिसकर्मी, SP ने थाना प्रभारी समेत 5 को किया सस्पेंड



अजय त्यागी [Input - abplive.com] 2024-03-17 08:10:15 मध्य प्रदेश

सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी - Photo : abplive
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी - Photo : abplive

मध्य प्रदेश के सागर जिले में दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जगह दूसरा वाहन जब्त करने का मामला सामने आया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सागर के सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सागर के सिविल लाइन थाने के पुलिसकर्मियों ने ये कारनामा किया है। 

दरअसल, सड़क एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिस वाहन से दुर्घटना हुई उसे छोड़कर दूसरे वाहन को जब्त किया गया।

क्या है पूरा मामला

मामला 6 फरवरी का बताया जा रहा है। सागर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बिना नंबर के वाहन जिसपर डीजे बंधे हुए थे, उस वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इस घटना में बाइक सवार 17 वर्षीय शंकर आदिवासी की मौत हो गई थी। इस घटनाक्रम के संबंध में थाना सिविल लाइन में धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

इस घटना में शामिल बगैर नंबर की गाड़ी को बरामद कर थाने लाया गया। लेकिन बाद में घटना घटित करने वाले वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य पीले रंग के वाहन को जब्त कर सुपुर्दनामा की कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी समेत 5 सस्पेंड

जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को हुई तो उन्होंने जांच करवाने के बाद एक्शन लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इस निलंबन आदेश में प्रकरण के घटनाक्रम में वास्तविक वाहन के स्थान पर अन्य वाहन की जब्ती व सुपुर्दगी कराने में प्रथम दृष्टया कदाचरण परिलक्षित होने के परिणाम स्वरूप कार्यवाहक निरीक्षक अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिविल लाइन, एसआई केएस ठाकुर, एएसआई रेखा सिंह, आरक्षक लखन यादव और प्रिंस जोशी थाना सिविल लाइन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन सभी को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वे रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...