Join our Whatsapp Group

Related Tags: #Swedish Nationals Patricia Eriksson #came to Nagpur #search for her biological mother #maharashtra #latest news #india news #hindi news


जन्म देने वाली मां को ढूंढने स्वीडन से नागपुर पहुंची महिला, वकील ने लोगों से की मदद की अपील (देखें विडियो)



अजय त्यागी 2024-04-03 12:51:20 महाराष्ट्र

स्वीडीश नागरिक पेट्रीसिया एरिक्सन -  Photo : ANI
स्वीडीश नागरिक पेट्रीसिया एरिक्सन - Photo : ANI

स्वीडीश नागरिक पेट्रीसिया एरिक्सन अपनी जन्म देने वाली मां को ढूंढने के लिए महाराष्ट्र पहुंची है। पेट्रीसिया फिलहाल नागपुर में है। वकील अंजलि पवार पेट्रीसिया की मदद के लिए सामने आई है।

मां को ढूंढने नागपुर पहुंची पेट्रीसिया एरिक्सन

मीडिया से बात करते हुए पेट्रीसिया एरिक्सन ने कहा कि स्कूल में बच्चे यह कहते थे कि उनके बाल उनकी मां जैसे है और नाक पिता जैसे हैं। तब मुझे एहसास हुआ कि मैं वैसा नहीं कर सकती। एक बच्चे के दृष्टिकोण से आप खुद की तुलना अपनी मां से नहीं कर सकते हैं। आपको ऐसी स्थिति में रखा जाता है जहां आप किसी और की तरह नहीं दिखते हैं। यहां से मेरी सोच शुरू होती है। मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ हासिल हो सकता है।

वकील ने की अपील 

नागपुर में वकील अंजलि पवार ने कहा कि हम पेट्रीसिया की मदद कर रहे हैं। जो भी 1983 में शांतिनगर में रहते थे या शांता और रामदास को पहचानते हैं तो मेरी उनसे गुजारिश है कि वे सामने आकर हमारी मदद करें। उन्होंने कहा कि पेट्रीसिया एक बार अपनी मां से मिलना चाहती है।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...