Sun, 29 December 2024 11:33:19pm
ओडिशा के संबलपुर स्थित जुजुमुरा थाना के बासुपाली गांव में पिछले करीब दो साल से चल रहे एक अवैध बंदूक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने कारोबार के मास्टरमाइंड विद्याधर प्रधान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 22 देसी बंदूक समेत बंदूक बनाने के कई उपकरण जब्त किए हैं।
पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामू, कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा, सदर एसडीपीओ तोफान बाग उपस्थित रहे।
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कुछ कहा
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमनकिरा थाना अंतर्गत चिरगोनखोल गांव के गणेश सिंह और अरुण भोई के घर छापेमारी कर दो देसी बंदूक जब्त किए। दोनों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जुजुमुरा थाना अंतर्गत बासुपाली गांव के विद्याधर प्रधान के घर छापेमारी की। पुलिस को देख विद्याधर धमकी देने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने आखिर उसे दबोच लिया।
पुलिस की ओर से बताया गया कि विद्याधर देसी बंदूक बनाकर 10 से 15 हजार रुपये में बेचा करता था। विद्याधर से सघन पूछताछ के बाद विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर बेचे गए 22 देसी-विदेशी बंदूकों को अब तक जब्त किया गया है। इसके अलावा मास्टरमाइंड विद्याधर के घर से बंदूक के तीन बट, चार बैरल समेत कई अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।