Join our Whatsapp Group

Related Tags: #Crime #Illegal Drug Money Seized #Punjab #Latest News #Today News #India News #Hindi News


पंजाब में चुनाव से पहले 1 करोड़ 85 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त



अजय त्यागी 2024-04-20 05:14:57 पंजाब

मामले की जानकारी देते एसएसपी दीपक पारीक
मामले की जानकारी देते एसएसपी दीपक पारीक

पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए बठिंडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एडीजीपी सुरिंदरपाल सिंह परमार के दिशा-निर्देशों में एसएसपी दीपक पारीक की अगुआई में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर ड्रग मनी जब्त की है। इस दौरान नशा तस्करों से 1 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि जब्त की गई है।

एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि एसपी (डी) अजय गांधी बठिंडा की देखरेख में जिले में पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। गांवों में संदिग्धों के ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अभियान को जिले के विभिन्न शहरों में चलाया जा रहा है। पुलिस ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। नशीले पदार्थ के तस्करों द्वारा व्यवसायिक तौर पर अर्जित की गई अनाधिकृत चल व अचल संपत्ति एवं नशा तस्करी से अर्जित धन को जब्त किया जा रहा है। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत केस तैयार कर सक्षम अधिकारियों को दिल्ली भेजा जा रहा है।

एसएसपी पारीक ने बताया कि बठिंडा पुलिस द्वारा जिला बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 46 मामले दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी को भेजे गए थे, जिनमें से 34 मामलों की पुष्टि हुई है। 

एक मामले में 14 जुलाई 2023 को थाना कैनाल कालोनी में तारा चंद निवासी जिला चूरू (राजस्थान) के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके पास से 270 ग्राम हेरोइन और 1 करोड़ 78 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई थी। इसी तरह एक व्यक्ति जगसीर सिंह को गांव मेहराज जिला बठिंडा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 5 जुलाई 2023 को थाना सिटी रामपुर में केस दर्ज किया गया है, जिसके पास से 1 किलो अफीम और 1 लाख 75 हजार रुपये की राशि बरामद की गई।

इसी तरह गुरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटली कलां, जिला मानसा के खिलाफ 25 अप्रैल 2022 को केस दर्ज कर 70 ग्राम हेरोइन व 4 लाख 10 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। एक अन्य मामले में नरेश कुमार उर्फ टीनू निवासी गोनियाना मंडी के खिलाफ 26 फरवरी 2024 केस दर्ज कर 10 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 30 हजार- रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इन चारों मामलों में बरामद ड्रग मनी को सीज किया जा चुका है।

नशा तस्करों के पास आखिर कहां से आ रहे हैं पैसे?

एसएसपी पारीक ने बताया कि नशा तस्करों के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं, इसकी जांच करने के लिए डीजीपी पंजाब के आदेशों पर हर जिले में एक फाइनेशियल जांच टीम गठित की गई है। जिसके द्वारा पकड़े जाने वाले तस्करों के पास कितने पैसे है और यह पैसे कहां से आए इसकी भी जांच की जा रही है। इसके अलावा तस्करों के पास हवाला के जरिए लेनदेन किए गए रुपयों की जांच की जा रही है, ताकि उक्त पैसे जब्त किए जा सके।

एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई नशे के सौदागर या नशे के संबंध में जानकारी है, तो आप उसकी सूचना कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...