Join our Whatsapp Group

Related Tags: #Most dangerous #Missile test #North Korea #Global News #Latest News #Today News #Hindi News


उत्तर कोरिया का अब तक का सबसे खतरनाक मिसाइल परीक्षण, सुपरपावर देशों की बढ़ी टेंशन



अजय त्यागी 2024-04-20 08:04:30 अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने फिर हथियारों का परीक्षण किया है। उसने पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्र से एक सुपर-लार्ज क्रूज मिसाइल वारहेड और एक नई एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल का परीक्षण किया।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा किसी भी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद उत्तर कोरिया अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में जुटा है।

2 फरवरी को भी किया था परीक्षण

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार, रणनीतिक क्रूज मिसाइल ह्वासल-1 आरए-3 के लिए तैयार वारहेड और प्योलज्जी-1-2 विमान रोधी मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया ने इससे पहले दो फरवरी को ऐसे ही परीक्षण किए थे, लेकिन उस समय क्रूज मिसाइल या विमान रोधी मिसाइलों के नाम नहीं बताए गए थे। केसीएनए ने कहा कि शुक्रवार के परीक्षण उत्तर कोरिया की नियमित सैन्य प्रगति गतिविधियों के तहत थे और आसपास की स्थिति से इसका कोई लेना देना नहीं है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...