Join our Whatsapp Group

Related Tags: #Rain #Thousands of quintal #Wheat #Got wet #bhiwani #haryana #Latest News #Today News #India News #Hindi News


मौसम की मार, मंडियों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा (देखें विडियो)



अजय त्यागी 2024-04-22 05:57:38 हरियाणा

मंडियों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा
मंडियों में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

हरियाणा के भिवानी में रात भर हुई बारिश से मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। अनाज मंडी में बारिश में भीगे गेहूं के कट्टों को  उठवाया जा रहा है, लेकिन इन्हें रखने के लिए अन्य जगह नहीं मिली है। मंडी में सड़क पर भी गेहूं के कट्टे रखे हैं, इन पर भी बारिश की मार पड़ी।

भिवानी जिले में अब तक करीब दो लाख क्विंटल से अधिक गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है, मगर दस फीसदी गेंहू भी मंडियों से उठाया नहीं गया है। इसी तरह करीब 20 लाख क्विंटल सरसों की भी नौ मंडियों में अब तक खरीद हो चुकी है। इसमें से मात्र साढ़े सात लाख क्विंटल ही अभी उठाया गया है। दूसरे जिलों के गोदामों में सरसों पहुंचाई जा रही है। इस कारण काम धीमा ही चल रहा है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...