Mon, 06 January 2025 04:13:45pm
♦ सांगानेरी गेट से रेलवे स्टेशन तक चला स्वागत, लोगों ने बरसाए फूल
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में शहर की सड़को पर रोड़ शो का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ की भीड़ नजर आई। हालांकि रोड शो की शुरुआत तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से हुई, लेकिन समर्थकों के जोश में कमी दिखाई नहीं दी।
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि शो की शुरुआत गोपाल मंदिर से हुई, जहां ठाकुरजी के दर्शन कर भाजपा नेता खुली कार में सवार हुए। रोड़ शो प्रातः 11 बजे सांगानेरी गेट स्थित दुधाधारी मंदिर से शुरू हुआ जो धानमंडी, बड़ा मंदिर, सराफा बाजार, भीमगंज, गोल प्याऊ चैराहा होते हुए अंबेड़कर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुआ।
समाप्ति पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई एजेंडा है ना कोई विजन है। ना नीति है ना नियत है। विकास की गारण्टी मोदी जी दे रहे है और यह उनका संकल्प है। पिछले 10 वर्षों से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाऐं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचती रही है।
रोड़ शो के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में निवर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया, जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा साथ थें। वही जुलूस में सभापति राकेश पाठक, भाजपा नेता रामपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा नेता व एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़, नन्दलाल गुर्जर, गौतम शर्मा कैलाश सुवालका, मण्डल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, घनश्याम सिंगीवाल, अनिल जादोन, एडवोकेट राजेन्द्र कचोलिया, कल्पेश चोधरी, आशीष अग्रवाल, महेश कसारा, चेतन अग्रवाल, श्याम चाण्डक, मुकेश अग्रवाल, रमेश सिन्धी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस बीच भीड़ कम होने पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि तेज गर्मी का असर भीलवाड़ा में होने वाली जनसभाओं और चुनाव प्रचार-प्रचार में आने वाली भीड़ पर भी पड़ा है, इसके कारण लोगों की संख्या में मामूली कमी आई है। शहर के विभिन्न मार्गो में समर्थकों ने डिप्टी सीएम पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की शक्करगढ़ में हुई जनसभा में भी गर्मी का विशेष असर दिखा था। ऐसे में दो दिन बाद 26 अप्रैल को वोटिंग है, जिसमें जीतने के लिए भाजपा की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे है।
सौजन्य - पंकज पोरवाल, भीलवाडा