Wed, 01 January 2025 09:18:59pm
पीएसआरटीए गोल्फ कोर्स बीकानेर में आयोजित आर के वाघवा महावीर चक्र मेमोरियल गोल्फ कप- 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ ग्रॉस पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सेवानिवृत्त महानिरीक्षक और द्वितीय श्रेष्ठ ग्रॉस मास्टर राव वर्धन, श्रेष्ठ नेट विजेता कर्नल एचएस घूमन, द्वितीय श्रेष्ठ नेट विजेता संदीप महला रहे। साथ ही विभिन्न प्रकार की कैटेगरी में विजेता अजय लूथरा डीआईजी एवं अजय शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी रहे।
गौरतलब है कि गोल्फ कोर्स बीकानेर में प्रत्येक रविवार को विभिन्न प्रकार के गोल्फ कप का आयोजन विभिन्न कैटेगरी में किया जाता है और परिणाम स्वरुप सर्वश्रेष्ठ विजेता को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाता है।