Join our Whatsapp Group

बीएसएफ जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल, 4 को किया रेफर



अजय त्यागी 2024-05-03 05:57:21 छत्तीसगढ

घायल जवानों का उपचार जारी - फोटो : अमर उजाला
घायल जवानों का उपचार जारी - फोटो : अमर उजाला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बीएसएफ जवानों से भरी बस पेड से टकरा जाने की घटना में जहां 17 जवान घायल हुए हैं। जिनमे से 4 को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी 7 मई को होना है। जिसके तहत पूरे जिले में शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने की तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले छुही पहाड से मतदान का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त बस में करीब 32 जवान सवार थे जिसमें से 17 जवानों को चोटें आई हैं। जिनमे से 13 जवानों को खरोंच और मामूली चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। वहीं 04 जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होनें की जानकारी देते हुए धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इससे बस में बैठे 17 जवान चोटिल हुए हैं। जिनमें से 04 जवानों को अलग-अलग 04 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रायगढ़ बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं शेष 13 जवान जिन्हें मामूली खरोंच एवम चोट आई है, उनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

तकनीकी खराबी की वजह से हुई घटना

बताया जा रहा है कि जवानों से भरी बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और घाटी होनें की वजह से बस की रफ्तार कंट्रोल नही हो सकी और फिर बस पेड से जा टकराई और जवान घायल हो गए। बताया यह भी जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां पर दाहिने तारीफ घाटी थी अगर बस घाटी से नीचे गिरती तो बहुत बडा हादसा हो सकता था परंतु बस चालक के द्वारा सूझबुझ का परिचय देते हुए बांई तरफ बस को मोड दिया गया।

बूथ देखने गए थे जवान- पुलिस अधीक्षक

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि कापू थाना क्षेत्र में बीएसएफ के 32 जवान बूथ देखने के लिये गए थे। वापसी में जिनकी बस अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। सभी को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जिसमें चार जवानों को बेहतर उपचार हेतु रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया जा रहा है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...