Join our Whatsapp Group

देश का सबसे गर्म प्रदेश बना राजस्थान, राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज जबरदस्त हीट वेव की चेतावनी



अजय त्यागी 2024-05-09 10:40:11 मौसम

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

राजस्थान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार करता दिख रहा है। बाड़मेर में बुधवार को पारा 46 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर सहित भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।

11 तक मिल सकती है राहत

10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 Kmph चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...