Join our Whatsapp Group

वी आर फाउंडेशन ने जनता क्लीनिक में भेंट किए कूलर



अजय त्यागी 2024-05-09 11:05:08 स्थानीय

वी आर फाउंडेशन ने जनता क्लीनिक में भेंट किए कूलर
वी आर फाउंडेशन ने जनता क्लीनिक में भेंट किए कूलर
advertisement

बीकानेर में लगातार बढती गर्मी को देखते हुए वी आर फाउंडेशन द्वारा जनता क्लिनिक बंगला नगर में कूलर भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य उपस्थिति के रूप में  डॉ रईस अहमद उपस्थित रहे। 

फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने संस्था के बारे में और संस्था की गतिविधियों के बारे में  जानकारी देते हुए कहा कि हमारी यह संस्था एजुकेशन और एंप्लॉयमेंट पर काम करती है। को-फाउंडर विजय मुंगिया ने यूनिसेफ के द्वारा हमारी संस्था जो ऑनलाइन सिर्फ तीन घंटे का कोर्स  करवा रही है वहां उपस्थित सभी को इस कोर्स के बारे में बताया। दिव्यांगों के लिए काम कर रही अध्यक्ष मंजू जैन जो वीआर फाउंडेशन की भी मेंबर है इस मौके पर उपस्थित रही। 

संस्था के सचिव सुनील भाटी, मीडिया प्रभारी संदीप चौरडिया और अमित मित्तल ने वहां उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर हसन अली गोरी पूर्व पार्षद, फेडरेशन की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना, को फाउंडर विजय मुंगिया, सचिव सुनील भाटी, मंजू जैन, अमित मित्तल का मोहल्ले की महिलाओं  मंजू देवी, पूजा प्रजापत, उर्मिला कुमावत, लक्ष्मी कुमावत द्वारा माला भेंट करके सम्मान किया गया।  मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल गेधर, डॉ रईस अहमद, अशोक गेधर, भंवर लखेश्वर,,लालचंद कुमावत, मूलचंद कुमावत, राकेश चौधरी, कन्हैयालाल कुमावत, रामलाल कुमावत, नाथूराम कुमावत, शिवलाल गेधर, राकेश चौधरी, गणेश गेधर आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर भंवर लाल लखेश्वर ने घोषणा करते हुए कहा की वह अपने दादाजी की स्मृति में जनता क्लिनिक में वाटर कूलर लगाएंगे।