Join our Whatsapp Group

जान से मारने की धमकी देने वाले 03 आरोपीगण गिरफ्तार



अजय त्यागी 2024-05-14 11:04:25 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण
पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण

♦  पुलिस थाना पूगल की प्रभावी कार्यवाही 

♦  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत कार्यवाही

♦  जान से मारने व देख लेने की धमकी देने वाले 03 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया

♦  आरोपीगण अपराधी प्रवृति के पहले भी कई प्रकरण दर्ज

♦  एक वर्ना कार को एमवी एक्ट में सीज

♦  गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी

कार्यवाही पुलिस 

दिनांक 13.05.2024 को मनोहरसिंह हैडकानि. 3075 मय स्टाफ जगदीश कानि. 2010 डीआर जीप सरकारी को दौराने गश्त अकरम व इस्माईल खां पुत्र नजरू खां मुसलमान निवासी चक 3 बीएलएम पीएस विजयनगर ने सूचना दी की कुछ लोग मेरे साथ झगड़ा कर रहे व मुझे धमकियां दे रहे है। जिस पर हेड कानि 3075 मय स्टाफ के आरडी 682 पहुँचे। जहां अकरम व इस्माईल खां पुत्र नजरू खां मुसलमान निवासी चक 3 बीएलएम पीएस विजयनगर उपस्थित मिले। जिनके साथ तीन युवक बहसबाजी कर रहे थे। मौके पर परिवादी अकरम ने बताया कि हमने स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 13 सीई 6965 दीपक पुत्र गंगाराम मेघवाल निवासी 19 एसडी, 12 किशनावाली ढाणी को बेचने का सौदा किया था। अब दीपक गाडी अपने नाम नहीं करवा रहा है ना ही गाडी हमे वापस दे रहा है। अब अपने दोस्तों को लेकर आया है व हमे मारने की धमकी दे रहा है। 

जिस पर हैड कानि. द्वारा तीनों व्यक्तियों  से नाम पता पुछा तो प्रथम शख्स ने अपना नाम दीपक पुत्र गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी 19 एसडी, 12 किशनावाली ढाणी पुलिस थाना जैतसर जिला अनुपगढ व दूसरे ने अपना नाम रामेश्वरलाल पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03, स्वरूपसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर व तीसरे शख्स ने अपना नाम शिवनाथ पुत्र जेठनाथ जाति सिद्ध उम्र 25 वर्ष निवासी काहिरा पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर होना बताया | 

तीनों शख्स को प्रार्थी अकरम व इस्माईल खां के साथ झगड़ा करने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं हैड कानि. 3075 के समक्ष ही प्रार्थी अकरम खां को देख लेने व जान से मारने की धमकी देने लगे। तथा कहने लगे की हम आपकी स्विफ्ट कार को आपराधिक गतिविधियों में काम में ले लेगें आपको जो करना हो कर लेना।| 

जिस पर तीनों शख्स दीपक, रामेश्वर लाल, शिवनाथ को समझाइश की गई मगर बावजूद समझाइश के दीपक व उसके दो साथी रामेश्वर लाल, शिवनाथ परिवादी अकरम व इस्माईल खां के साथ मरने-मारने पर उतारू रहे व जान से मारने की धमकिया देकर संज्ञेय अपराध करने को उतारू हो गये। जिन्हें धारा 151 सीआरपीसी में जरिये फर्द पृथक-पृथक से गिरफ्तार किया गया एवं अप्रार्थीगण की कब्जा में मिली वर्ना कार नम्बर आरजे 14 सीएम 8706 के कोई दस्तावेज पास में नही होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

अपराध करने का तरीका - 

अब तक की पुछताछ में सामने आया कि गैरसायलान 01. रामेश्वर लाल पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03 स्वरूपसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर 02. शिवनाथ पुत्र जेठाराम जाति सिद्ध उम्र 25 वर्ष निवासी काहिरा पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर 03. दीपक पुत्र गंगाराम जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी 19 एसडीएम किशनवाली ढाणी पुलिस थाना जैतसर जिला अनुपगढ मिलकर ग्रामीण क्षैत्र में पुरानी गाडीया खरीदते है, जो फाईनेन्स कम्पनी से लॉन पर चल रही हो। यह लोग गाड़ी मालिक को कुछ रूपये देकर गाड़ी ले जाते है तथा बकाया लॉन की किस्ते स्वयं द्वारा जमा करने का कहते है। कुछ दिन बाद गाड़ी की लिखापढी अपने नाम करवाने का आश्वासन देते है। गाड़ी लेने के बाद यह ना तो कोई लिखापढी करते हैं ना ही गाड़ी की किस्तें जमा करवाते हैं। बल्कि, गाड़ी को अपराधिक प्रवृति, मादक पदार्थ व हथियार तस्करी करने वाले अपराधियों को बेच देते है।

पुर्व अपराधिक गतिविधियां -

दौराने पुछताछ गैरसालय रामेश्वर, शिवनाथ व दीपक के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, चोरी के प्रकरण पुलिस थाना पांचू, महाजन, कालू, जैतसर (अनुपगढ), सदर बीकानेर में दर्ज होना पाया गया तथा गैरसालय रामेश्वर लाल पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 03 स्वरूपसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर ने अन्तरिम पैरोल केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से फरार होना बताया है। अपराध संख्या 102 दिनांक 25.03.2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना लूणकरणसर, जिला बीकानेर में वांछित है।

पुलिस टीम:-

1   रामदेव सउनि कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल बीकानेर।

2   मनोहर सिंह हैड कानि. 3075 पुलिस थाना पूगल बीकानेर।

3   धर्माराम हैड कानि. 124 पुलिस थाना पूगल बीकानेर।

4   जगदीश कानि. 2010 पुलिस थाना पूगल बीकानेर।

5   बजरंग लाल कानि. 1688 पुलिस थाना पूगल बीकानेर।

6   सुशील कुमार कानि. 1090 पुलिस थाना पूगल बीकानेर।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...