Join our Whatsapp Group

बीकानेर पुलिस की बडी कार्यवाही



अजय त्यागी 2024-05-14 11:24:39 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण
पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण

♦  पुलिस थाना जेएनवीसी, जिला विशेष टीम व साईबर सैल की संयुक्त बडी कार्यवाही।

♦  अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

♦  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से दो पिस्टल व एक कारतुस किये गये बरामद।

♦  गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानो के तहत आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज।

♦  आरोपियों से की जा रही गहनता से पूछताछ। 

♦  बीकानेर शहर मे और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना।

टीम का कार्य व भूमिकाः-

श्रीमति तेजस्विनी गौतम आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में दीपक शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में रमेश कुमार आईपीएस (प्रो) वृताधिकारी सदर, सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी, कुलदीप सिंह पुनि, रामकमरण सउनि, दीपक यादव हैडकानि की टीम को अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम व साईबर सैल को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं। साथ ही कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़को को हथियार सप्लाई करते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलॉड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है| जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है, जिस पर साईबर सैल व डीएसटी के द्वारा उक्त विश्वनीय सूचना को तस्दीक कर कार्यवाही करते हुये मुल्जिम मूलचन्द व अमन भाटी को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण नम्बर 1

दिनांक 14.05.2024 को 05.20 एएम पर देवेन्द्र उनि मय जाप्ता पुलिस थाना जेएनवीसी के द्वारा दौराने गश्त ईतला मिली की दो लडके कैम्पर लिये हुये कैमल फॉर्म रोड पर घूम रहे हैं। जिस पर उनि मय जाप्ता कैमल फॉर्म रोड पंहुचा तो दो अज्ञात शख्स कैम्पर में बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिस पर हमराह जाप्ते के द्वारा पीछा करने पर एक को पकड़ लिया गया व दूसरा शख्स भाग गया जिसकी सूचना चेतक को अवगत करवाकर, पकडे गये शख्स से नाम-पता पूछा तो अपना नाम मूलचन्द पुत्र मोहनराम सारण जाति जाट उम्र 26 साल निवासी बीएसटीसी कॉलेज के पीछे, बंग्लानगर पुलिस थाना मुक्‍ताप्रसाद नगर, बीकानेर बताया। जिस पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। मामले में मुकदमा नम्बर 166/24 धारा 3/25(-बी)(ए) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना जेएनवीसी में दर्ज किया गया कर अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रकरण नम्बर 2

दिनांक 14.05.2024 को 06.15 एएम पर भालाराम हैडकानि मय जाप्ता पुलिस थाना जेएनवीसी के द्वारा दौराने गश्त वायरलैस सेट से ईतला मिली की दो संदिग्ध लडके शिक्षा हाई स्कूल के पास बोलेरो कैम्पर में घूम रहे है। जिस पर हैडकानि मय जाप्ता शिक्षा हाई स्कूल के पास पंहुचा तो दोनो संदिग्ध शख्स पुलिस को बावर्दी देखकर कैम्पर से उतरकर भागने लगे। जिस पर हैडकानि मय हमराह जाप्ते के द्वारा पीछा करने पर एक को पकड लिया गया व

दूसरा शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकडे गये शख्स से नाम-पता पूछा तो अपना नाम अमन भाटी पुत्र मोहम्मद रफीक भाटी जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी युगान्तर इन्टरनेशनल स्कूल के सामने सादुलगंज पुलिस थाना सदर हाल रिडमलसर सिपाहीयान पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर बताया। जिस पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध पिस्टल मय मैग्जिन व 1 कारतुस मिला। मामले में मुकदमा नम्बर 167/24 धारा 3/25(1-बी)(ए) आर्म्स एक्ट पुलिस थाना जेएनवीसी में दर्ज किया गया कर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1 मूलचन्द पुत्र मोहनराम सारण जाति जाट उम्र 26 साल निवासी बीएसटीसी कॉलेज के पीछे, बंग्लानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, बीकानेर।

2 अमन भाटी पुत्र मोहम्मद रफीक भाटी जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी युगान्तर इन्टरनेशनल स्कूल के सामने सादुलगंज पुलिस थाना सदर हाल रिडमलसर सिपाहीयान पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर।

कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम:-

सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी, कुलदीप सिह पुनि. डीएसटी प्रभारी, देवेन्द्र उनि, रामकरण सउनि, सुरेश कुमार सउनि, दिलीपसिंह सउनि, दीपक यादव हैडकानि, कानदान हैडकानि, महावीर हैडकानि, भालाराम हैडकानि, अब्दुल सतार हैडकानि, योगेन्द्र हैडकानि, धर्मेन्द्र यादव कानि, श्रीराम कानि, सूर्यप्रकाश कानि, करणपाल कानि, सुशील कानि, राजाराम कानि, रविकुमार कानि, अशोक कुमार कानि, राजेन्द्र डीआर।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...