Join our Whatsapp Group

अवैध मादक पदार्थ अफीम व बोलेरो जब्त



अजय त्यागी 2024-05-14 11:44:42 क्राइम

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet
advertisement

♦  पुलिस थाना पांचू की प्रभावी कार्यवाही।

♦  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत कार्यवाही।

♦  बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर से 53.72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद।

♦  महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर जब्त।

♦  बोलेरो केम्पर से आरोपी फरार तलाश जारी।

ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर व श्रीमति तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की धर पकड़ के अभियान के दौरान प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की धरकपड के अभियान के दौरान आज दिनांक 14.05.2024 को थानाधिकारी रामकेश मीणा उप निरीक्षक व जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी आम रोड जेगला तिराहा, ग्राम जांगलू के पास नाकाबन्दी के दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर, बिना नम्बरी को रोकने का इशारा किया। 

जिस पर चालक वाहन को रोकने की बजाय, भगा कर ले जाने का प्रयास करने लगा तथा पुलिस की सख्त नाकाबंदी को देखते हुए वाहन को मौके पर ही छोडकर भाग गया। चालक द्वारा मौके पर छोड़े गये वाहन महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर, बिना नम्बरी को संदिग्ध प्रतित होने पर नियमानुसार चैक किया गया तो वाहन कैम्पर के अन्दर 53.72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम रखी हुई पाई गई। जिस पर वाहन कैम्पर मे मिले मादक पदार्थ अफीम तथा बिना नम्बरी वाहन कैम्पर को नियमानुसार जब्त किया गया। वाहन महिन्द्रा बोलेरो कैम्पर के चालक अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान बुधराम उप निरीक्षक पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को सुपुर्द किया गया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

पुलिस टीम - रामकेश मीणा उप निरीक्षक, रामनिवास एचसी, बलवान सिंह एचसी, रामेश्वरलाल कानि।