Join our Whatsapp Group

दर्दनाक - आग बुझा रहे हवलदार की मौत; जल रहे भवन के गिरने से घिर गया अग्निशमनकर्मी



अजय त्यागी 2024-05-15 05:09:20 बिहार

अग्निशमन विभाग के हवलदार की आग में जलकर मौत - Photo : Amar Ujala
अग्निशमन विभाग के हवलदार की आग में जलकर मौत - Photo : Amar Ujala
advertisement

बिहार के सीवान में एक घर में भीषण आग लग गई। आग बुझाने गए अग्निशमन विभाग के हवलदार इसकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने से उनकी मौत हो गई। घटना नौतन मुख्य बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि एक मकान में मौजूद आरा मशीन में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। 

जलती आग में गिर गए रविकांत मंडल

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। इसी दौरान हवलदार रविकांत मंडल (40) घर की छत पर चढ़कर आग बुझाने में जुट गए। भीषण आग के कारण छत टूटकर गिर गई। रविकांत जब तक संभलते तब तक वह भी जलती आग में गिर गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि रविकांत बुरी तरह झुलस गए। अग्निशमन कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक रविकांत की मौत हो चुकी थी। 

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही रही थी। अचानक एक दमकल की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आरा मशीन सहित मकान में आग लग गई। इससे लाखों का संपत्ति जल कर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।