Join our Whatsapp Group

जानलेवा लापरवाही - डॉक्टर्स ने गर्भाशय में छोड़ा तीन फीट लम्बा कपडा



अजय त्यागी 2024-05-18 02:53:52 कर्नाटक

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

कर्नाटक के कोलार मे एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला के गर्भाशय में डॉक्टर तीन फीट का कपड़ा डालकर भूल गए। बाद में जब महिला को असहनीय दर्द हुआ, तो उसने अल्ट्रासाउंड जांच कराई, जिससे पता चला कि पेट में दर्द की वजह गर्भाशय में पड़ा कपड़ा है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों की लापरवाही का शिकार बनी महिला 20 वर्षीय चंद्रिका रामसगरा गांव की रहने वाली हैं। 5 मई को चंद्रिका ने कोलार के सरकारी एनएनआर अस्पताल में प्रसव कराया लेकिन, 4 दिन बाद उसके पेट में असहनीय दर्द होने लगा। हालत बिगड़ी, तो चंद्रिका को उनके पति राजेश एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया, तो जननांग में एक कपड़ा चिपका मिला। 

रिपोर्ट के अनुसार राजेश ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कपड़े को निकाल दिया। हालांकि, उन्होंने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आरोप लगाया, तो डॉक्टरों ने इसे नर्सिंग स्टाफ की गलती बता दिया। राजेश ने चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के खिलाफ जिला चिकित्सा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...