Join our Whatsapp Group

अवैध खनन मामले में रोपड़ में 13 स्थानों पर ईडी के छापे, तीन करोड़ की नगदी बरामद



अजय त्यागी 2024-05-29 07:33:09 पंजाब

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पंजाब में खनन माफियाओं पर दबिश दी। ईडी की 13 टीमों ने खनन माफियाओं के करीब 28 ठिकानों पर छापामारी की। प्रदेश के रूपनगर और होशियारपुर में इन 28 जगहों पर ईडी की 13 टीमों ने रेड कर तीन करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की।

ईडी के अफसरों के मुताबिक एक शिकायत के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्रदेश में खनन माफिया जोरों से काम कर रहे हैं। इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों को इनपुट मिले थे। बीते दिनों पंजाब विजिलेंस की ओर से भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 20 खनन माफियाओं के नाम सहित और इस कालाबाजारी में शामिल अफसरों के नाम सहित डीजीपी पंजाब को इनपुट भेजे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों पटियाला में पंजाब की पहली चुनावी सभा में कहा था कि प्रदेश सरकार का यहां आदेश नहीं चलता, यहां खनन माफिया, ड्रग्स माफिया और गैंगस्टरों की मनमानी चलती है।

अटैच की हुई जमीन पर भी हो रही थी माइनिंग

पंजाब में 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव को लेकर एक जून को मतदान होना है। उससे पहले ईडी का यह एक्शन कई खनन माफियाओं के पंजाब में बड़े नेताओं के साथ उनके लिंक को लेकर भी राज खोल सकता है। ईडी ने बुधवार को रूपनगर और होशियारपुर में रेड के दौरान कई खनन माफियाओं की जमीन को मौके पर ही अटैच किया। स्थानीय पुलिस की मदद से ईडी ने मौके से खनन करते बरामद हुई ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को भी कब्जे में लिया है। ईडी के अफसरों ने बताया कि एक ड्रग्स माफिया की जमीन भी विभाग ने अटैच की हुई थी जिस पर अवैध माइनिंग की जा रही थी। यह जमीन नशा तस्कर के आरोपी जगदीश सिंह उर्फ भोला की थी, जिसे एक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान जब्त कर लिया था। ईडी के अफसरों ने बताया कि इस जमीन पर अवैध माइनिंग आरोपी नसीबचंद और श्रीराम क्रशर के पार्टनरों द्वारा कराई जा रही थी।

2014 में गिरफ्तार हुआ था भोला

पंजाब में भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला साल 2013-14 के दौरान सामने आया था। इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। जनवरी 2014 में जांच एजेंसी ने भोला को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) कोर्ट में चल रहा था। सुनवाई के दौरान सामने आया कि ड्रग मनी से जमीन खरीदी गई थी। बाद में ईडी ने इसे जब्त कर लिया। इसके बाद पता चला कि ईडी की जब्त की गई जमीन पर अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...