Join our Whatsapp Group

1200 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा; आठ एकड़ जमीन के इंतकाल का मामला



अजय त्यागी 2024-05-29 09:40:13 हरियाणा

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet
advertisement

हरियाणा के दादरी में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने दादरी जिले के समसपुर गांव के हलका पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। पटवारी रोज कलसन ने समसपुर गांव स्थित 8 एकड़ जमीन का इंतकाल करने के बदले एक शख्स से 1200 रुपये की रिश्वत ली और उसे तत्काल टीम ने रंगेहाथ काबू कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी हिसार थाने में केस दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि समसपुर का पटवारी रोज कलसन 8 एकड़ जमीन का इंतकाल चढाने के बदले 1200 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए टीम ने पटवारी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। योजना अनुसार उक्त शख्स को रुपये देकर पटवारी के पास भेजा गया और 1200 रुपये लेते ही एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी एक बार पहले भी निलंबित हो चुका है और वो मूलरूप से हिसार जिले का रहने वाला है। मामले में जांच जारी है।