Join our Whatsapp Group

केरल में सोने की तस्करी में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एयर होस्टेस के जरिए करवाता था स्मगलिंग



अजय त्यागी 2024-06-01 09:17:30 क्राइम

सुहैल और सुरभि - Photo : etvbharat.com
सुहैल और सुरभि - Photo : etvbharat.com

कोलकाता की एयर होस्टेस के शरीर में छिपाकर सोना तस्करी करने के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि डीआरआई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुरभि खातून नामक एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को हाल ही में करीब 60 लाख रुपये कीमत के 960 ग्राम सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था। वह अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर सोने को लाते हुए पकड़ी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि देश में यह पहला मामला है, जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को अपने शरीर में छिपाकर सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुरभि को 14 दिनों की रिमांड पर लेकर कन्नूर महिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, उस मामले में मुख्य कड़ी सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस को कैरियर के रूप में इस्तेमाल करके सोने की तस्करी करने के पीछे सुहैल मास्टरमाइंड है। सुहैल द्वारा एयर होस्टेस का इस्तेमाल करके 20 से अधिक बार सोने की तस्करी की जा चुकी है। सुहैल का नाम कोलकाता की एक एयर होस्टेस सुरभि खातून से पूछताछ के दौरान सामने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करी गिरोह में केरल के व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...