Join our Whatsapp Group

फर्जी साइबर एसपी बनकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा



अजय त्यागी 2024-06-01 09:36:18 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हैलो! मैं पटना से साइबर एसपी बोल रहा हूं... तुम्हारा न्यूड वीडियो वायरल हो रहा है। यदि आपके पास भी इस तरह का कोई फोन कॉल्स आता है तो सावधान हो जाएं। कटिहार पुलिस ने एक ऐसे ही साइबर क्राइम का पर्दाफाश किया है जो पटना का साइबर एसपी बनकर युवतियों और महिलाओं का न्यूड वीडियो बना लेता था। फिर उसका भयादोहन करता था। गिरफ्तार किये गये आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

क्या है मामला 

कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिहार से देश के कई राज्यों में अश्लील वीडियो के नाम पर पटना के फर्जी साइबर एसपी के नाम से धमकी और अवैध वसूली की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर कोढ़ा से फर्जी साइबर एसपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक की मानें तो गिरफ्तार आरोपी के पास से सैकड़ों युवतियों का न्यूड वीडियो पाया गया है।

कैसे बनाता था शिकार 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शम्स तबरेज है। वह एक सोशल मीडिया ऐप से लड़कियों और महिलाओं का मोबाइल नम्बर निकाल कर साइबर एसपी बनकर कॉल करता था। उन्हें डराता था कि तुम्हारा न्यूड और अश्लील वीडियो फोटो वायरल हो रहा है। एफआईआर नहीं होने देना चाहती हो तो मुझसे बात करो। पीड़िता डर जाती और वीडियो कॉल पर बात करने को मजबूर हो जाती। इस दौरान अश्लील वीडियो और फोटो बना लेता था और फिर उससे पैसे वसूलता था।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बिहार के अलावा झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कई थानों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अन्य राज्यों से सम्पर्क स्थापित कर उसके खिलाफ दर्ज मामलों का पता लगा रही है - जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...