Join our Whatsapp Group

फर्जी अंकतालिका से ग्राम सेवा सहकारी समिति का चुनाव जीतना पड़ा भारी, 70 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार



अजय त्यागी 2024-06-01 10:49:47 क्राइम

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फर्जी अंकतालिका से चुनाव जीतना एक 70 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ गया। डीग जिले की कुम्हेर थाना पुलिस ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य द्वारा फर्जी अंकतालिका लगाकर चुनाव जीतने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम सेवा सहकारी समिति पिचूमर के संचालक मंडल के सदस्य का चुनाव जीता था।

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति पिचूमर के संचालक मंडल के सदस्यों का निर्वाचन 13 अप्रैल 2023 को हुआ था, जिसमें वार्ड संख्या 03 से बदनसिंह ने अनुसूचित जाति श्रेणी से चुनाव लड़ा। चुनाव में बदनसिंह व अन्य प्रतिद्वंदी को 9-9 बराबर मत मिले।

इसके बाद बदनसिंह को गोली डालकर विजयी घोषित कर किया गया। आरोपी बदन सिंह ने घोषणा पत्र में गलत तथ्यों के आधार पर शैक्षिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना बताया, जबकि बदनसिंह कभी विद्यालय ही नहीं गया, ना ही बदनसिंह को 8वीं की योग्यता अनुसार शैक्षिक ज्ञान है। प्रतिद्वंदी ने फार्म भरते समय भी आरोपी बदनसिंह के आवेदन पर विरोध किया था, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया।

एसपी राजेश कुमार के अनुसार जांच में सामने आया कि आरोपी बदनसिंह द्वारा फर्जकारी कर झूठी घोषणा के साथ-साथ दस्तावेजों में फेरबदल कर 8वीं पास की फर्जी अंकतालिका उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के इंदिरा गांधी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल बासट की सन 1971 की बनवा ली। जबकि उस समय प्राइवेट विद्यालय ही नहीं थे। यह विद्यालय उस समय अस्तित्व में ही नहीं था। पुलिस ने कुम्हेर के गांव जहांगीरपुर निवासी आरोपी बदन सिंह (70) पुत्र खैमी को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...