Join our Whatsapp Group

समुद्री अभ्यास के लिए जापान के योकोसुका पहुंचा आईएनएस शिवालिक, गर्मजोशी से हुआ स्वागत



अजय त्यागी 2024-06-11 09:34:26 डिफेंस

योकोसुका पहुंचा आईएनएस शिवालिक
योकोसुका पहुंचा आईएनएस शिवालिक

भारतीय नौसेना का स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए योकोसुका पहुंच गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नौसेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि JIMEX 24 एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने का मौका प्रदान करेगा और भारतीय नौसेना व जापान समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के बीच पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देगा। यह अभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए भारतीय नौसेना और जेएमएसडीएफ के बीच परिचालन बातचीत को सुगम बनाएगा।

आईएनएस शिवालिक अभ्यास के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए जापान के योकोसुका पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि जेएमएसडीएफ योकोसुका डिस्ट्रिक्ट के वाइस एडमिरल इतो हिरोशी और जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया। अभ्यास में बंदरगाह और समुद्री चरण शामिल हैं। जिसमे भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आईएनएस शिवालिक कर रहा है औऱ जेएमएसडीएफ का प्रतिनिधित्व गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जेएस युगिरी द्वारा किया जा रहा है। दोनों नौसेनाओं के इंटीग्रल हेलीकॉप्टर भी संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगे। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...