Join our Whatsapp Group

चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे



अजय त्यागी 2024-06-16 07:03:09 झारखंड

Cyber Crime Network - AI Image : Rex TV India
Cyber Crime Network - AI Image : Rex TV India

चीनी साइबर ठगों के प्रमुख भारतीय एजेंट फरहादुर रहमान की गिरफ्तारी के बाद झारखंड सीआईडी को कई अहम जानकारी मिली हैं। फरहादुर रहमान उर्फ तंजीम को शनिवार को झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने असम से गिरफ्तार किया है। रहमान पिछले पांच वर्षों से चीनी साइबर अपराधियों के संपर्क में था। रहमान ने सीआईडी ​​की साइबर क्राइम ब्रांच के समक्ष कई खुलासे किए हैं।

बैंक डिटेल मुहैया कराता था रहमान
सीआईडी से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार रहमान ने साइबर क्राइम ब्रांच के समक्ष खुलासा किया है कि चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी इंडियन नेटवर्क बना रहे हैं। इंडियन नेटवर्क की मदद से भारत के लोगों के खातों से जुड़ी डिटेल चीनी साइबर अपराधियों तक पहुंच रही है। गिरफ्तार रहमान भारत में रहने वाले लोगों के बैंक खातों का डिटेल, आधार कार्ड का डिटेल व कई अन्य प्रकार की जानकारियां भी चीनी साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराता था।

रहमान की मदद से चीनी साइबर अपराधियों ने अमेरिका में रहने वाली रांची की एक एनआरआई महिला से भी व्यापार करने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी की है। इसी मामले में सीआईडी ​​की साइबर क्राइम ब्रांच ने रहमान को गिरफ्तार किया है। रहमान की गिरफ्तारी से पहले इसी मामले में हरियाणा से रविशंकर द्विवेदी और वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था।

वीडियो कॉल से ट्रेनिंग
सीआईडी ​​की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चीनी साइबर अपराधी वीडियो कॉल के जरिए रहमान को ट्रेनिंग देते थे। वीडियो कॉल के जरिए उसे निर्देश भी मिलते थे। जिसके बाद वह ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। रहमान भारतीयों के बैंक खातों के साथ अन्य गोपनीय सूचनाएं फिलहाल चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया में बैठे चीनी साइबर अपराधियों को मुहैया कराता था। ठगी की रकम पर उसे अच्छा कमीशन मिलता था।

रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
सीआईडी ​​की साइबर क्राइम ब्रांच ने असम से रहमान को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। रहमान से अभी कई मामलों में पूछताछ होनी है। जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि चीनी साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...