Join our Whatsapp Group

नशा तस्करों से सौदेबाजी : सीआईए-टू प्रभारी समेत 5 निलंबित, एक को बचाया तो दूसरे से बरामदगी कम दिखाई 



अजय त्यागी 2024-06-23 10:46:59 हरियाणा

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet
advertisement

हरियाणा के पानीपत में नशा तस्करों से सौदेबाजी में सीआईए-टू प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि सीआईए-टू थाने के तत्कालीन प्रभारी सौरभ ने दो हवलदार और दो सिपाहियों के साथ मिलकर नशा तस्करों से 30 लाख रुपये की सौदेबाजी की।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सौदेबाजी के तहत नशा तस्करी में धरे गए एक आरोपी को छोड़ दिया गया, जबकि दूसरे आरोपी से भी बरामद नशे की मात्रा कम दिखाई गई। सौदे के तहत आरोपियों से पुलिसकर्मियों ने 22 लाख रुपये वसूल कर लिए हैं जबकि आठ लाख रुपये अभी लेने शेष थे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पांचों आरोपियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, सीआईए-टू पानीपत की टीम ने नौ मई को रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोनू को एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि सीआईए-टू की टीम ने मामले में आरोपियों से लाखों रुपये वसूल लिए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि सुमित उर्फ मोनू के साथ उसी के गांव का रविंद्र भी अफीम लेकर जा रहा था। उसके पास ढाई किलोग्राम अफीम थी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी से 30 लाख रुपये में सौदा कर लिया और रविंद्र को छोड़ दिया। जबकि सुमित को गिरफ्तार कर उससे एक किलो 20 ग्राम अफीम बरामद दिखाई।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद आरोपियों से पुलिस ने 22 लाख रुपये ले लिए, जबकि आठ लाख रुपये शेष थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चिड़ी गांव निवासी आरोपी रविंद्र को 10 दिन बाद गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में पूरा मामला पुलिस अधिकारियों के सामने उगल दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सौरभ, हवलदार उम्मेद, पुनीत और सिपाही दीपक व मनदीप को सस्पेंड कर दिया है। 

गौरतलब है कि नशा तस्करों को बचाने में पहले भी सीआईए टीम फंस चुकी है। बीते साल समालखा खंड के राक्सेड़ा गांव में नशे की मोटी खेप पकड़ी गई थी। इसमें भी पुलिस ने तस्करों को बचाने के लिए मोटा खेल खेला था। पुलिस अधीक्षक ने उस समय भी सीआईए पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसमें मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

पुलिस को पिछले दिनों नशा तस्करी के मामले में कुछ इनपुट मिले थे। मामले की जांच के बाद सीआईए-टू के तत्कालीन थाना प्रभारी समेत पांच को सस्पेंड कर दिया गया है। इनकी विभागीय जांच भी कराई जाएगी -अजीत सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक।