Join our Whatsapp Group

आपके आधार पर कितने फर्जी सिम कार्ड? ऐसे जाने डिटेल 



अजय त्यागी 2024-06-28 10:32:40 आम सूचना

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

आधुनिक जीवन में मोबाइल फोन की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है। यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन, इस सुविधा का दुरुपयोग भी हो रहा है। हैकर्स दूसरों के आधार कार्ड का उपयोग करके फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर रहे हैं, जिनके जरिए साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे उस आधार कार्ड धारक के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसके आधार कार्ड का उपयोग कर हैकर्स ने फर्जी सिम जारी करवाई है।  

यदि किसी और ने आपके आधार कार्ड पर सिम ले लिया, तो वह आपके नाम पर अपराध कर सकता है या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। जिस के कारण भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है। इससे बचने के लिए अपने आधार कार्ड की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। जागरूक रहें और सुरक्षित रहें, ताकि आप किसी भी अप्रिय स्थिति से बच सकें।

कैसे मिलेगी इसकी जानकारी 
आए दिन आपराधिक घटनाओं में फर्जी सिम कार्ड का उपयोग एवं साइबर ठगी को देखते हुए सरकार ने इसे रोकने के लिए एक वेबसाइट तैयार की है। आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को जानने के लिए https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ साइट को खोलें। आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालें उसके नीचे एक कैप्चा कोड आएगा। उसे निर्धारित कॉलम में भर दें और वेलिडेट कैप्चा पर क्लिक करें। अब आपके पास एक OTP आएगा। उसे भी नीचे के कॉलम में भर दें। ओटीपी डालने के बाद आप लॉग इन बटन दबाएं, जिस से सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हैं।

अनजान सिम को ऐसे करें बंद 
यदि आपके आधार कार्ड के साथ आप किसी अनजान नंबर को देखते हैं तो इसी साइट पर आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई पुराना नंबर जिसे आप बंद करवा चुके हैं और वह भी यहां दिख कर रहा है तो इसको भी आप आधार के लिंक से हटवा सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर आपको नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे।

This is not my number
Not required
Required

इसमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा। रिपोर्ट करने के बाद 48 घंटे के अंदर में आपके आधार कार्ड से अनजान नंबर का लिंक हट जाएगा।

एक आधार पर नहीं जारी हो सकती 9 से ज्यादा सिम  
आए दिन मोबाइल के जरिए साइबर ठगी की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रोज हजारों लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी फर्जी सिम के जरिए आम लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाते हैं। साइबर ठगी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। फर्जी दस्तावेज पर साइबर ठग सिम जारी करवाते हैं और इसी सिम के जरिए वह आम लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। यही कारण है कि सरकार ने सिम जारी करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। आम लोगों के लिए सिम रखने की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। एक आदमी नौ से ज्यादा सिम अपने नाम पर नहीं रख सकता है। 

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना है जरूरी
सरकार ने साइबर ठगी को देखते हुए हर मोबाइल सिम कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का निर्णय लिया है जिससे यह पता चल सके कि यह सिम कार्ड किसके नाम पर चल रहा है। सरकार के इस निर्णय के पीछे एक कारण यह भी था कि कई आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान या अन्य देशों के सिम कार्ड के जरिए आतंकी अपने लोगों से बात किया करते थे। यही कारण है कि साइबर अपराध एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने हर सिम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय लिया।

देश में कितने मोबाइल यूजर 
भारतीय संचार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में एक अरब 20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर हैं। जिसमें 60 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर हैं। मोबाइल बैंकिंग एवं अन्य सुविधाओं के कारण इसका विस्तार शहर के साथ-साथ गांव में भी हुआ है। मोबाइल के क्षेत्र में विकास का पैमाना इससे पता चलता है कि 2G से शुरू हुई सेवा आज 5G तक पहुंच गई है। बहुत जल्द 6G सेवा लाने पर संचार कंपनी पूरी तरीके से जुटी हुई हैं। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...