Sun, 29 December 2024 11:51:57pm
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस ऑनलाइन सट्टे का मुख्य आरोपी भिलाई का रहने वाला है, जो फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लैपटॉप, 23 मोबाइल समेत लाखों रुपए के सट्टे के लेन-देन के दस्तावेज बरामद किए हैं।
एडिशनल एसपी (क्राइम) ऋचा मिश्रा ने बताया कि भिलाई टाउनशिप का रहने वाला ओम सिंह नाम का युवक बिहार के युवकों की मदद से वहां ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 और लोटस-33 चला रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापेमारी की और 10 युवकों को ऑनलाइन सट्टा संचालन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 7 लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, जियो फाइबर, बड़ी मात्रा में पासबुक और एटीएम सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।