Join our Whatsapp Group

राजोरी में पांच जगहों पर NIA का छापा, रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले में कार्रवाई



अजय त्यागी 2024-06-30 09:13:51 जम्मू और कश्मीर

प्रतीकात्मक फोटो : Internet
प्रतीकात्मक फोटो : Internet

जम्मू संभाग के जिला रियासी में बस पर किए गए आतंकी हमले में जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को राजोरी में पांच अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। इस स्थानों को एजेंसी की टीमें दल-बल के साथ पहुंची और यहां गहन पड़ताल की गई।

आतंकवादियों ने 9 जून की शाम को रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही यात्रियों की बस पर हमला कर दिया था। आतंकियों की गोलीबारी के बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। इस हमले में एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी और पचास के करीब घायल हुए थे।

हमले को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले थे। मामले के बाद से ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। हमले की जांच गृह मंत्रालय द्वारा 15 जून को एनआईए टीम को सौंप दी गई। इस मामले में पुलिस को एक ओजीडबल्यू हाकीम दीन उर्फ हाकम खान को पकड़ने में सफलता मिली है।

रविवार को एनआईए ने गिरफ्तार आतंकी मददगार हाकिम दीन द्वारा बताए गए स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान मौके से एजेंसी की टीमों ने कई साक्ष्य जुटाए हैं और कई चीजें भी जब्त की हैं। एनआईए ने आतंकी साजिश का खुलासा करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है। ओजीडब्लयू हाकिम ने ही आतंकियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था।



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...