Join our Whatsapp Group

न्यूयॉर्क में इंडिया-डे परेड में दिखाई जाएगी राम मंदिर की झांकी; 1.50 लाख लोग होंगे शामिल



अजय त्यागी 2024-07-03 03:45:54 अंतर्राष्ट्रीय

राम मंदिर - File Photo : Internet
राम मंदिर - File Photo : Internet

अमेरिका के न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को इंडिया-डे परेड के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर की झांकी दिखाई जाएगी। मंदिर की झांकी 18 फीट लंबी, नौ फीट चौड़ी और आठ फीट ऊंची होगी। अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपीए) के महासचिव अमिताभ मित्तल ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका में यह पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क में राम मंदिर की झांकी दिखाई जाएगी। न्यूयॉर्क में इंडिया-डे परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस का सबसे बड़ा उत्सव है। 

150,000 से अधिक लोग इस परेड को देखने आते हैं, जो मिडटाउन न्यूयॉर्क में ईस्ट 38वीं स्ट्रीट से ईस्ट 27वीं स्ट्रीट तक चलती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) द्वारा आयोजित इस परेड में विभिन्न भारतीय-अमेरिकी समप्रदाय के लोग शामिल होते हैं। वीएचपीए ने हाल ही में एक राम मंदिर रथ यात्रा का आयोजन किया, जिसमें 60 दिनों में 48 राज्यों में 851 मंदिरों का दौरा किया गया।

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मंदिर को बनाने में पांच सदियां लग गई। लगभग तीन हेक्टेयर में फैले मंदिर की अनुमानित लागत 217 मिलियन डॉलर है। यह गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है और जटिल नक्काशी से सजा है। 



प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 6376887816 (व्हाट्सएप) या rextvindia@gmail.com पर भेजें...